भिण्ड, 24 अगस्त। जिला चिकित्सालय में भिण्ड में आधार सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी द्वारा सुरक्षा गार्डों को कलेक्टर रेट से कम वेतन का भुगतान किया जा रहा है। यह बात राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एडवोकेट गुड्डू वाल्मीकि ने सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह एवं डॉ. अनिल गोयल को दिए ज्ञापन में कहीं।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वाल्मीकि ने बताया कि श्रम विभाग मप्र शासन तथा कार्यालय कलेक्टर भिण्ड द्वारा न्यूनतम मजदूरी अकुशल श्रमिक 9125 रुपए, अद्र्धकुशल श्रमिक 9982 रुपए तथा कुशल श्रमिक 11 हजार 360 रुपए के आदेश जारी किए गए हैं, लेकिन आधार सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी द्वारा शासन के आदेश को ताक पर रखकर कर्मचारियों का शोषण कर छह हजार रुपए वेतन का भुगतान किया जा रहा है, जो कि न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 एवं मजदूरी संदाय अधिनियम 1936 में दिए प्रावधानों का उल्लंघन है तथा भिण्ड जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों पर फर्जी कर्मचारियों के नाम से वेतन निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा गार्डों कर्मचारियों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा, अगर समय सीमा में कर्मचारियों की समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो यूनियन द्वारा उच्च अधिकारियों से शिकायत कर न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. यूपीएस कुशवाह एवं सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया और कहा कि कर्मचारियों को उनका हक दिया जाएगा, इसके लिए एजेंसी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रूपेश पाथरे, जिलाध्यक्ष लालजी करोसिया, मीडिया प्रभारी रजत बंटी पाथरे आदि उपस्थित थे।