भिण्ड, 14 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत रविवार को भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक के नेतृत्व में मूसलाधार बारिश के बावजूद अपने पूरे जोश एवं जज्बे के साथ तिंरगा बाइक रैली निकाली। बाइक रैली के आगे राष्ट्रीय गीत बजाते हुए डीजे बैण्ड चल रहा था एवं उसके पीछे पीछे भाजपा के सैकड़ों युवा कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ हाथों में तिरंगा लिए अपनी अपनी मोटर साइकिल पर भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे एवं विशेष अतिथि के रूप में जिला मंत्री राजकुमार जैन बड़े मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेता श्रीकृष्ण कटारे ने कहा कि हमें खुशी है कि आज हमारा पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, आज हमारे युवाओं ने जिस प्रकार बारिश के बावजूद तिरंगा बाइक रैली निकाली, इसके लिए मैं युवाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं। देश के प्रति इसी प्रकार की राष्ट्रभक्ति जज्बा अपने दिलों में हमेशा रखना चाहिए एवं हम सबको आपसी मतभेद भुलाकर आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाते हुए अपने अपने घरों में तिरंगा अवश्य लगाना चाहिए। फिर से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर घर तिरंगा अभियान सफल हो सके एवं हमारे बच्चों और हमारे आस-पास देशभक्ति का जज्बा पैदा हो।
अंत में आभार प्रकट मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने किया। कार्यक्रम में किसान मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष विजय कुशवाह, युवा नेता आदर्श शर्मा, मोनू शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, अरविंद जैन, राहुल थोकदार, पार्षद धर्मेन्द्र यादव, बल्लू पाण्डे, अजय नामदेव, शैलू भदोरिया, सोनू बघेल सहित सैकड़ों युवा शामिल थे।