पीएसए की तिरंगा यात्रा को कलेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 14 अगस्त। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला भिण्ड द्वारा भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के लगभग 50 विद्यालयों ने भाग लिया और इस तिरंगा यात्रा में विद्यालयों के लगभग 4200 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। यह यात्रा अपने आप में एक अनोखी एवं भव्य यात्रा में से एक थी। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस ने हरी झण्डी दिखाकर किया।
आजादी के अमृत महोत्सव में ‘हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा’ के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ चौराहे से परेड चौराहा, गोल मार्केट, बजरिया होते हुए किले के नीचे शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए तिरंगा यात्रा को संपन्न किया। इस तिरंगा यात्रा में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे एवं डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर, भिण्ड ब्लॉक बीआरसी सत्येन्द्र सिंह कुशवाह, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी सुनील दुबे, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य राजेश शर्मा, अशोक शर्मा, हरदत्त सिंह सहित शहर के लगभग 50 विद्यालय संचालक और 500 स्कूल स्टाफ सदस्यों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। समापन पर आभार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार शर्मा ने व्यक्ति किया।


कार्यक्रम में विनोद पब्लिक स्कूल भिण्ड, जोन्थियम हायर सेकेण्ड्री स्कूल भिण्ड, सनसिटी स्कूल, डीआरएम उमावि भिण्ड, सिटी प्राइड स्कूल भिण्ड, किड्स केयर स्कूल, ऑस्टिन उमावि स्कूल, ग्रीनबुड स्कूल भिण्ड, सेंट मेरी स्कूल भिण्ड, वेदांता इंटरनेशनल स्कूल भिण्ड, प्रगति इंटर नेशनल स्कूल भिण्ड, न्यू ब्रिलिएंट हाई स्कूल भिण्ड, श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल, किड्सका किड्स सेंट्रल अकेडमी भिण्ड, जीसस कॉन्वेंट स्कूल, दीनानाथ उमावि स्कूल, भगत स्कूल भिण्ड, विश्वकर्मा उमावि स्कूल, संस्कार वेली पब्लिक स्कूल, सरमन सिंह मेमोरियल उमावि स्कूल, महाकलेश्वर स्कूल, सरस्वती विद्या विहार टीकरी, न्यू केएन पब्लिक स्कूल परा, सिटी सेंट्रल स्कूल भिण्ड, बिहारी बाल मन्दिर स्कूूल भिण्ड, एमबीएस उमावि अटेर रोड भिण्ड, सीताराम सेंट्रल स्कूल भिण्ड, मिशन पब्लिक स्कूल भिण्ड, सम्यग्यान हाईस्कूल भिण्ड, एसकेडी पब्लिक स्कूल भिण्ड, लक्ष्मीबाई हाईस्कूल भिण्ड, एक्सिलेंस वैली स्कूल भिण्ड, इत्यादि स्कूलों ने भाग लिया।