महंगाई, बेरोजगारी के विरुद्ध जिला कांग्रेस ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने जिलाध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक कांग्रेसियों को लिया हिरासत में

भिण्ड, 05 अगस्त। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी के आव्हान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेठी के निर्देशानुसार भिण्ड जिला कांग्रेस कमेठी द्वारा मेहगांव ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र नरवरिया के नेतत्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन किया तथा ग्वालियर रोड से पैदल रैली निकालकर मेहगांव एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीम के नाम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया। रैली में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी मुर्दावाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे।


कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि देश में महंगाई चरम सीमा पर है, दैनिक उपयोगी वस्तुएं महंगी हो गई हैं। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं। बेरोजगारी इतनी हो गई है कि हर युवा परेशान है, आज कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश प्रदेश में महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ ज्ञापन पत्र सौंपे गए तथा दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास का घेराव भी किया गया। कांग्रेस पार्टी आमजन गरीबों की लड़ाई इसी तरह सड़कों पर लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत से हम लोग डरने वाले नहीं, आमजन की लड़ाई के लिए हमें जेल भी जाना पड़े तो मंजूर है, पर हम लड़ाई लडऩा नहीं छोड़ेंगे।
यहां रैली के दौरान मेहगांव पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा सहित रणजीत गुर्जर, अमित दांतरे, जितेन्द्र नरवरिया, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गजेन्द्र भदौरिया, राजवीर बघेल, हरिओम कटारे, जितेन्द्र वर्मा, परजीत लोधी, उस्मान खान, रौकी तोमर, रवि लोधी, चंद्रभान सिंह राजावत, डॉ. बृजेश मौर्य इत्यादि कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर बाद में उन्हें छोड़ दिया। कार्यक्रम में जबर सिंह कुशवाह, रामज्ञान कुशवाहा, आदिराम श्रीवास, आसिफ खान, बंटी आर्य, कमलेश खटीक, सुशील पचौरी, शिवप्रताप सिंह कुशवाह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।