स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता : दुबे

स्वच्छता पखवाड़ के तहत स्वच्छता मैराथन कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 28 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतिम दिन रविवार को स्वच्छता मैराथन कार्यक्रम अटेर रोड के प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट अनुज शर्मा, तिवारी कोचिंग के संचालक दीपक शर्मा उपस्थित रहे।
जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे ने बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और इसे हम बचपन से सीखते आए हैं और उम्र के साथ ये हमारी आदत बन जाती है। हम बचपन से अन्य व्यवहार जैसे बोलनाए चलना सीखते हैं, ठीक इसी प्रकार हमें सफाई की भी शिक्षा दी जाती है। हमें जीवनभर स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण विषय है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। यह बात सच है कि हर बच्चे को अपने घर में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया जाता है, पर हमें इसका पालन केवल घर तक सीमित नहीं रखना चाहिए। हमें अपने आस-पास के पर्यावरण और देश के हित में भी स्वच्छता का उपयोग करना चाहिए।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन दिवस पर जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के कमचारियों ने लोगों को वातावरण स्वच्छ रखने, प्रदूषण को रोकने, पर्यावरण की शुद्धता के लिए बृक्षों का संरक्षण करने व नए पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। सभी लोगों ने शपथ ली कि हम स्वयं भी स्वच्छता रखेंगे व दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। अंत में सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संतोष दुबे व मनोज कुमार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा, अंजली शर्मा, लेखपाल अमित शर्मा, लिपिक अजय सिहं कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, जयप्रकाश, रामवीर उपस्थित रहे।