भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए मसूरी के रणवीर की प्रतिमा का हुआ अनावरण

भिण्ड, 28 जुलाई। अटेर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसूरी में गुरुवार को अमर शहीद रणवीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण मसूरी बस स्टेण्ड पर किया गया। रणवीर भारत पाक युद्ध 1971 में दुश्मनों की गोलियों से खाकर अपने प्राणों को देश की सुरक्षा हेतु न्योछावर कर शहीद हो गए थे।
ज्ञातव्य रहे कि मसूरी निवासी शहीद रणवीर सिंह भदौरिया सन् 1971 में भारत पाक युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे, उस समय देश में व्यापक विकास नहीं था, इसलिए उनका शव के रूप में उनकी पहियान यूनिफार्म के जरिए होकर शहीद माना गया, जैसे ही उनके शहीद होने की खबर उस समय मसूरी वालों को लगी, तो पूरा गांव में सन्नाटा सा छा गया कि हमारे गांव का एक होनहार सैनिक अपनी ड्यूटी के दौरान देशहित में शहीद हो गया। गांव के रिटायर्ड शिक्षक ज्ञानसिंह बाबूजी ने उस समय की यादें ताजा करते हुए अपनी नम आंखों से कहा कि हमारे बीच के रणवीर जब सैना में शामिल होकर देश सेवा करने गए थे, मुझे क्या पता था कि मेरा भाई अब पुन: लौटकर हमसे नहीं मिलेगा।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया ने शहीद रणवीर सिंह की देश सेवा पर कहा कि भारत पाक 1971 में मेरे बाबा ने भी इस युद्ध को लड़ा था, मुझे अच्छे से इस युद्ध के बारे में पता है, जिसमें कई सैनिक रणवीर की भांति देश की सेवा में अपने प्राणों को न्योछावर कर अपने प्राणों की आहूति दी। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश दुबे ने भी अपने शब्दों में कहा कि इण्डियन आर्मी में तैनात रणवीर महान देशभक्त थे, जिन्होंने भारत मां की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बलि दी। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर शहीद सपूतों के बलिदान की वजह से आज हम सुरक्षित बैठे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खनेता धाम के परम पूज्य महाराज रामभूषण जी ने शहीद रणवीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा कि युवाओं को शहीद रणवीर सिंह के बलिदान से सीख लेना चाहिए तथा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा किस प्रकार से की जाती है, शहीद रणवीर सिंह ने पाकिस्तान के दुश्मनों के दांत खट्टे करते हुए उनसे जमकर मुकाबला किया और गोली पीठ में नहीं बल्कि छाती में खाते हुए अपनी कुर्बानी दी। इस मौके पर शहीद रणवीर सिंह की धर्मपत्नी वीरांगना मिथलेश देवी, भाई पालेन्द्र सिंह के अलावा नाती, पंती मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रस्फुटन समिति मसूरी के सचिव प्रमोद भदौरिया एवं आभार पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजय सिंह भदौरिया ने व्यक्त किया।

शहीद की प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण

शहीद रणवीर सिंह की प्रतिमा का अनावरण मसूरी बस स्टेण्ड पर किया गया, जहाँ आज सबसे पहले जलाभिषेक के साथ चंदन से ठीका कर माल्यार्पण किया गया, इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद जनसमुदाय ने तालियों से शहीद की याद में जय हिन्द के नारे लगाए।

हरियाली अमावस्या पर ताल वाले हनुमान मन्दिर पर रोपे गए 75 पौधे

आजादी के 75वें वर्ष व हरियाली अमावस्या पर ताल वाले हनुमान मन्दिर पर विभिन्न प्रकार के 75 पौधे मय सुरक्षा जाली के साथ लगाए गए, जिनकी देख-रेख के लिए स्थानीय लोगों ने जिम्मा लिया है।

डॉ. शैलेन्द्र परिहार की सभी ने की सराहना

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महामण्डलेश्वर खनेता धाम के संत रामभूषण महाराज व सहकारिता मंत्री के भाई देवेन्द्र सिंह भदौरिया व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश दुबे, मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया, धीरज गुर्जर के अलावा कई लोगों ने डॉ. शैलेन्द्र परिहार द्वारा समय-समय पर समाजहित में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम मेें ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में मंचासीन के अलावा रामशरण सिंह भदौरिया, दुर्गासिंह भदौरिया, सुघर सिंह भदौरिया फौजी, विशंभर सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा सालिमपुर कुलदीप सिंह भदौरिया, सुदामा सिंह भदौरिया, पूर्व सरपंच ज्ञानसिंह, राजवीर सिंह, उदयवीर सिंह, शिवमंगल सिंह, अनपन सिंह भदौरिया के अलावा समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।