नगरीय निकाय में कांग्रेस की जीत पर चुरारिया ने दी बधाई

भिण्ड, 18 जुलाई। हाल ही में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना में नगर पालिका लहार, नगर परिषद रौन, मिहोना, दबोह, आलमपुर पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार, लहार नगर पालिका में भाजपा जीरो पर सिमटी है। ग्वालियर नगर निगम में कांग्रेस का सूरज उदय 57 साल में शोभा सतीश सिकरवार की जीत के लिए सभी मतदाताओं का आभार व कांग्रेस नेताओं कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन। यह बात कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष नाथूराम शर्मा चुरारिया ने कांग्रेस की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कही।
उन्होंने बताया कि आगामी 20 जुलाई की मतगणना में शामिल नगर परिषद गोरमी, मेहगांव में भी कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है, यहां भी परिषद कांग्रेस की बनेगी, आमजन अब समझ चुका है कि भाजपा लच्छेदार भाषण की जननी है, जनता कमर तोड़ मंहगाई से कराह रही है। गरीबी, बेरोजगारी का दंश झेल रही है। भाजपा विधायक खरीदने और सरकारें बनाने और बिगाडऩे में मस्त है। न गीरीबों को मंहगाई से राहत मिली न बेरोजगार को रोजगार मिला। आमजन के मामूली से काम भी बिना लेन-देन के नहीं हो रहे, लोग राशन कार्ड बनावाने तक के लिए कर्मचारियों के चक्कर लगाते रहते हैं, मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती।
इन सभी हालातों से जूझते हुए जनता एक बार फिर करवट बदलते हुए कांग्रेस की ओर रुख अख्तियार कर लिया है, जनता आगामी विधानसभा में भाजपा को मुहंतोड़ जबाव देगी।