स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए कवि प्रदीप बाजपेयी युवराज के सम्मान में हुआ कार्यक्रम
भिण्ड, 11 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त होने पर कवि प्रदीप बाजपेयी युवराज के सम्मान में उनका अभिनंदन समारोह रविवार की शाम शहर के अटेर रोड पर बड़े हनुमान मन्दिर के पास डाक बंगला रोड पर स्थित किशोरी पब्लिक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद कवियों ने अपनी रचनाओं का पाठ किया।
काव्य मंजूषा साहित्य बल्लरी इकाई भिण्ड के तत्वावधान में आयोजित अभिनंदन समारोह एवं कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. गजेन्द्र सिंह परमार ने की। बतौर मुख्य अतिथि मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, कान्य कुब्ज ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ल, अभा साहित्य परिषद के डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर, समाजसेवी हरवीर सिंह यादव, कार्यक्रम संयोजक समाजसेवी राधेगोपाल यादव विशेष रूप से मौजूद रहे। संचालन अध्यक्ष काव्य मंजूषा अंजुम मनोहर ने किया।
इस अवसर पर कु. प्राची यादव एवं रेणु भदौरिया ने सरस्वती वंदना की। मुकेश शर्मा, राजेश मधुकर, महावीर तन्हा, रामकुमार पाण्डेय, हसरत हयात, डॉ. शशिवाला राजपूत, त्रिलोकी नाथ शुक्ल, शिवराम सिंह शलभ, डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला, दशरथ सिंह कुशवाह, मनोज स्वर्ण, आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह, किशोरी लाल बादल, आशुतोष शर्मा नंदू, भंवर सिंह नरवरिया, राधेगोपाल यादव, इमरान खान, प्रदीप बाजपेयी युवराज, अंजुम मनोहर आदि कवियों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम में विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं द्वारा स्वास्थ्य विभाग से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए कवि प्रदीप बाजपेयी युवराज का शॉल, श्रीफल एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।