उपजेल गोहद में बंद कैदी की हालत बिगडऩे से इलाज के दौरान मौत

भिण्ड, 09 दिसम्बर। उप जेल गोहद में अवैध शराब बिक्री के मामले में बंद बिजेन्द्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह जाटव निवासी ग्राम अकाह को ऊमरी पुलिस ने सात दिसंबर को 30 हजार रुपए की कीमत की शराब के साथ पकड़ लिया था जिसे धारा 34/2 में गिरफ्तार कर उप जेल गोहद भेज दिया था।
जेलर सरिता मिंज के मुताबिक बुधवार शाम को कैदी की तबियत बिगड़ गई थी जिसे उपचार के लिए गोहद अस्पताल ले गए थे डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान बिजेन्द्र की मौत हो गई, जिससे सुबह ग्वालियर में ही मृतक का पोस्ट मार्टम कराया गया। भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने शांति व्यवस्था रखने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुसे, एसडीओपी नरेन्द्र सोलंकी ने सभी थानों का फोर्स लेकर मालनपुर पहुंचे, जहां से शव को लेकर ऊमरी पहुंचे और लोगों को शांति रखने की अपील की है।