कलेक्टर एसपी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

भिण्ड, 09 दिसम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं नवागत पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने भिण्ड पंचायत निर्वाचन हेतु एमजेएस कॉलेज एवं अटेर पंचायत निर्वाचन हेतु आईटीआई भिण्ड में बनाए गए स्ट्रॉंग रूम में ईव्हीएम व मतपत्र पेटी के स्ट्रांग रूम, मतगणना सामग्री वितरण स्थल, पंचायत वार प्रस्तावित मतगणना कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, मीडिया कक्ष, शौचालय, पेयजल, वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरा के लिए कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतगणना कक्षों में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं व मतगणाना कर्मियों के लिए प्रस्तावित पृथक-पृथक प्रवेश व्यवस्था का अवलोकन भी किया। साथ ही उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्ट्रांग रूम में देखी गई खामियों में सुधार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए मतदान सामग्री वितरण और मतगणना व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना कक्षों तक ईव्हीएम, मतपत्रों को पहुंचाने के लिए पृथक से सुरक्षित गैलरी बनाई जाए। उन्होंने निर्वाचन से जुड़ी अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदयसिंह सिकरवार सहित अन्य जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।