नरसी ने अपने कर्तव्य के साथ-साथ हनुमानजी की सेवा की : महाराज

पंप सहायक नरसी दद्दा को सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई

भिण्ड, 30 नवम्बर। दंदरौआ धाम में पीएचई विभाग में पंप सहायक के पद पर पदस्थ डॉक्टर हनुमान भक्त रामनरेश श्रीवास उर्फ नरसी दद्दा की सेवानिवृत्ति पर पीएचई परिवार की ओर से श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा के मंच पर शॉल, श्रीफल एवं रामचरित मानस देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
इस अवसर पर श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज ने कहा कि रामनरेश श्रीवास उर्फ नरसी दद्दा डॉक्टर हनुमान के भक्त हैं। वे अपनी ड्यूटी के उपरांत डॉक्टर हनुमान की सेवा एवं मन्दिर सेवा में लीन रहते रहे हैं। वे विगत 25 वर्षों से दंदरौआ धाम में सेवाएं दे रहे थे, उनके कार्यकाल में दंदरौआ धाम में पेयजल की समस्या नहीं देखी गई। समय पर ड्यूटी करना उनके प्रथम कर्तव्य में शामिल रहा है। महाराज जी ने रामनरेश श्रीवास उर्फ नरसी दद्दा को आशीर्वाद देते हुए उनके दीर्घायु की कामना के साथ कहा कि वे पीएचई विभाग से शासकीय तौर पर सेवानिवृत्त हो गए हैं लेकिन दंदरौआ धाम से अभी सेवानिवृत्त नहीं हुए हैं। इसका प्रतिफल उन्हें अवश्य मिलेगा।
विदाई समारोह में लोक स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ गजेन्द्र सिंह भदौरिया, भगवती शर्मा, महेन्द्र प्रताप सिंह, प्रवल प्रताप सिंह, केसी शर्मा, विनोद दीक्षित एडवोकेट, राजेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, अखलेश, गिर्राज सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।