सिकरौदा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए मंत्री ओपीएस

पांचवे दिन हुई श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा

भिण्ड, 26 नवम्बर। गोरमी तहसील क्षेत्र के ग्राम सिकरौदा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका 29 नवंबर को भण्डारे के साथ समापन होगा। आज पांच दिन शुक्रवार को कथा वाचक आचार्य पं. मनोज कुमार व्यास शास्त्री ने सूर्यवंश और चन्द्रवंश की वंशावली तथा कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वणन किया। इस मौके पर मप्र सरकार नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने भागवत कथा में शामिल होकर आरती की।


शास्त्री जी ने श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वाचन करते हुए बताया कि जब मथुरा वासियों पर राजा कंश का अत्याचार बढ़ गया। तब भगवान श्रीकृष्ण ने भाद्रपद की अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण ने मथुरा की जेल में जन्म लिया। उनके जन्म लेने पर जेल के सारे ताले अपने आप खुल गए, तथा पहरेदार गहरी नींद मं सो गए। तभी वासुदेव जी ने भगवान श्रीकृष्ण को टोकरी में रख कर नदं जी के घर पहुंचाया, उनका पालन पोषण हुआ। इस श्रीमद् भागवत कथा के पारीक्षण श्रीमती फूलवती देवी-हुकुम सिंह परमार हैं। उन्होंने रसिक श्रृद्धालुओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर श्रीमद् भागवत कथा कर रसपान कर अपने जीवन को धन्य बनाएं। शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा में मप्र सरकार नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के जिला पंचायत सदस्य राहुल भदौरिया, हुकुम सिंह, महेश सिंह, जगेश सिंह, शिवराम सिंह, पिंटू सिंह, टिकूल सिंह, नरेन्द्र सिहं, सतेन्द्र सिंह एवं समस्त परमार परिवार ने भागवत गद्दी की आरती उतारी। इस अवर पर काफी संख्या में आस-पास के ग्रामीणजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने श्रीमद् भागवत कथा का सरपान किया।