दंदरौआ धाम में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा आरंभ

एक दिसंबर तक आयोजित होगा उत्सव, होंगे विभिन्न कार्यक्रम

भिण्ड, 25 नवम्बर। दंदरौआ धाम में गुरु महाराज 1008 पुरुषोत्तमदास की पुण्य स्मृति में 25वां वार्षिक महोत्सव गुरुवार को आयोजित किया गया। सुबह 10 बजे मन्दिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ की। श्रीमद् भागवत कथा श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज जी के सानिध्य में कथा पारीक्षित श्रीमती शांतिदेवी भगवत दयाल भारद्वाज संत समाज के साथ श्रीमद् भागवत कथा की पोथी को सिर पर धारण करके चले। बैण्डबाजों की धुन पर भगवान श्रीराम और हनुमान जी के भजनों पर थिरकते भक्तों ने संतों के साथ दंदरौआधाम में यात्रा निकाली। दोपहर एक बजे तक करीब पांच किमी लंबी यात्रा में 51 कलश रखे गए।
मन्दिर परिसर में कलश यात्रा के साथ ही पहले दिन की अल्प कथा का वाचन पं. रमाकांत व्यास ने किया। कथा व्यास ने भक्तों को श्रीमद् भागवत महात्म की व्याख्या करते हुए बताया एक दिसंबर तक धार्मिक उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। सती चरित्र, धुव्र चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म नन्दोत्सव और सुबह 10 बजे से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस अवसर पर यज्ञाचार्य पं. रामस्वरूप शास्त्री, श्री राधिकादास महाराज वृंदावन धाम, रघुवर दयाल भारद्वाज, रामदुलारे भारद्वाज, नारायण भारद्वाज, आशुतोष भारद्वाज, रामबरन पुजारी, पवन शास्त्री, अंकित शास्त्री, डॉ. ओम पचौरी, विष्णु काकोरिया, नरसी दद्दा, जलज त्रिपाठी, अनिल राजपूत के साथ अनेक विद्यार्थियों उपस्थित रहे।