भिण्ड, 19 अक्टूबर। जल संसाधन विभाग के एसडीओ अनुपम सिंह तोमर को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी देने वाले ने खेतों में नहर का पानी भरने और निकासी का इंतजाम न करने पर नाराजगी जताते हुए यह धमकी दी। एसडीओ तोमर की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एसडीओ ने पुलिस को बताया कि बीते रोज उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने उनसे कहा- तुम नहर पर नहीं आते हो, नहर का पानी हमारे खेतों में भर रहा है, निकासी का कोई इंतजाम नहीं कर रहे। अगर अब नहर पर आए तो तुम्हें खेत में गाड़ दूंगा। यह कहकर आरोपी ने फोन काट दिया। धमकी से घबराए एसडीओ तोमर ने तुरंत कोतवाली थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। शहर कोतवाली पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।