बीमार युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

भिण्ड, 19 अक्टूबर। देहात थाना क्षेत्र के सीतानगर में शनिवार दोपहर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव घर के कमरे में पंखे के कुंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार मृतक ब्रजेश सिंह राजावत उम्र 28 वर्ष पुत्र रामप्रकाश राजावत निवासी सीतानगर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास उसने अपने घर के अंदर कमरे में फांसी लगाई। जब काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, जहां वह फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया गया है कि बृजेश सिंह दिल्ली में एक निजी कंपनी में सिविल इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और उपचार भी करा रहे थे। आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।