शा. महाविद्यालय गोरमी में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 17 अक्टूबर। शा. महाविद्यालय गोरमी द्वारा मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेण्डर 2025-26 के अंतर्गत जिला स्तरीय योगा (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें भिण्ड जिले के अनेक महाविद्यालयों की टीमो ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की महिला एवं पुरुष दोनों टीम विजेता रहीं। पुरुष एवं महिला टीम ने शा. महाविद्यालय गोरमी को हराया है।
इस प्रतियोगिता के महाविद्यालय की विजेता टीमों के सभी खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, प्रो. सुनील त्रिपाठी, डॉ. राजेन्द्र राठौड़, डॉ. रविकांत सिंह, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. मोहित दुबे, डॉ. बीनू सिंह, डॉ. विनोद विजोलिया, डॉ. आभाष अस्थाना, डॉ. सुधा नरवरिया, डॉ. श्यामजी निगम, डॉ. फर्जाद, डॉ. राजीव जैन, डॉ. अनीता बंसल, डॉ. जितेन्द्र विसरिया, डॉ. उपेन्द्र कुशवाह, महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह राणा एवं समस्त शिक्षकगण ने बधाई दी।