भिण्ड, 02 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी भिण्ड (शहर) जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी के नेतृत्व में उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेताओं द्वारा महिलाओं के लिए दिए जा रहे आपत्तिजनक बयानों के विरोध में बीजेपी के नेताओं की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बुद्धि शुद्धि यज्ञ भी किया गया एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामदत्त शास्त्री के नाती राजमणि शर्मा एवं गंगाधर सविता मुनीम के नाती गोपाल सविता को शॉल श्रीफल देखकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर हम भाजपा नेताओं की बुद्धि को शुद्ध करने के लिए यज्ञ का आयोजन कर रहे हैं, भगवान भाजपा नेता को सद्बुद्धि प्रदान करें, ताकि वह महिलाओं के सम्मान करें। भारतीय संस्कृति में भाई बहन के रिश्ते को सबसे पवित्र माना गया है, लेकिन भाजपा नेता मप्र सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य मंत्री महिलाओं पर टिप्पणी करते रहते हैं, इतने घटिया बयान के बाबजूद भी भारतीय जनता पार्टी ने मप्र सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साफ है कि पूरी भाजपा नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और भाजपा के सभी नेताओं की इस बयान में सहमति है, जो उनकी घटिया मानसिकता को दर्शाती है, भाजपा ने देश की संस्कृति को कलंकित करने का काम किया है, यह उनके मानसिक दिवालियापन की निशानी है, ऐसे नेताओं को तत्काल मंत्रिमण्डल से बर्खास्त किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता डॉ. राधेश्याम शर्मा, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा भदौरिया, नगर कांग्रेस के अध्यक्ष संतोष त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, विवेक पचौरी, आशुतोष शर्मा, शैलू कौशल, सीमा शर्मा, विजय दैपुरिया, बृजेन्द्र सिंह, सुखप्रीत मिश्रा, गोविन्द सिंह राजावत, पवन चौरसिया, मलखान सिंह भदौरिया, रामहेत शाक्य, श्रीकृष्णा नरवरिया, राजेश शर्मा, जद्दू खान, संजीव बरुआ, सत्येन्द्र भदौरिया, नरेन्द्र भदौरिया, अरविन्द अरेले, रामजीलाल शाक्य, दिवाकर दीक्षित जुग्गन, कमलेश सुमन, राजवीर खन्ना, मोहम्मद इरफान गम्मू, अजय जैन, वकील खान, अशरफ वकील, मुकेश गर्ग, हलीम पठान, सतपाल अगरैया, नमन सीरोठिया, अनिरुद्ध त्रिपाठी, देवेन्द्र सिंह, रामप्रकाश जाटव, अरविन्द सोनी, कोकसिंह आदि उपस्थित रहे।