भिण्ड, 02 अक्टूबर। मप्र शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय भोपाल के पत्र 30 सितंबर भारत सरकार की प्राइस डिफिसिट पेमेंट स्कीम (भावांतर योजना) अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 3 से 17 अक्टूबर तक सोयाबीन के पंजीयन किए जाने का राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। सोयाबीन भावांतरण योजना संचालन हेतु अपर कलेक्टर भिण्ड एलके पाण्डेय को नोडल अधिकारी तथा उप संचालक कृषि केके पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय ने प्रारंभिक खरीदी के दिनों में एफएक्यू ग्रेड की सोयाबीन के भावों की प्रतिदिन विशेष रूप से निगरानी की जाए तथा मण्डी में की जाने वाली खरीदी कैमरे के सामने हो। किसी भी प्रकार का वाद-विवाद की स्थिति निर्मित न हो तथा भावांतर योजना की खरीदी का समय सीमा पर भुगतान हो, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। जिले के अंतर्गत संचालित प्रत्येक कृषि उपज मण्डी के लिए अनुभाग स्तरीय समिति का गठन किया जाता है। नोडल अधिकारी सभी समितियों से सम्पर्क कर अद्यतन समुचित जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं तथा इस हेतु एक सक्रिय सूचना तंत्र विकसित करेंगे। अनुभाग स्तरीय नोडल अधिकारी इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लाइसेंसी व्यापारियों के साथ एक बैठक आयोजित करेंगे, जिसमें गठित समिति के समस्त सदस्य भी अनिवार्यत: उपस्थित रहेंगे।
अपर कलेक्टर पाण्डेय ने जिले के अंतर्गत संचालित प्रत्येक कृषि उपज मण्डी के लिए अनुभाग स्तरीय समिति का गठन किया है, जिसमें भिण्ड मण्डी के लिए एसडीएम भिण्ड को नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भिण्ड, मण्डी सचिव भिण्ड खाद्य निरीक्षक भिण्ड, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्री बैंक को समिति सदस्य नियुक्त किया है। मेहगांव मण्डी के लिए एसडीएम मेहगांव को नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मेहगांव, मण्डी सचिव मेहगांव, खाद्य निरीक्षक मेहगांव, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्री बैंक को समिति सदस्य नियुक्त किया है। गोहद मण्डी के लिए एसडीएम गोहद को नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोहद, मण्डी सचिव गोहद, खाद्य निरीक्षक गोहद, शाखा प्रबंधक जिला सह केन्द्री बैंक को समिति सदस्य नियुक्त किया है।
मौ मण्डी के लिए तहसीलदार मौ को नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी मेहगांव, मण्डी सचिव मेहगांव, खाद्य निरीक्षक मेहगांव, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्री बैंक को समिति सदस्य नियुक्त किया है। लहार मण्डी के लिए एसडीएम लहार को नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लहार, मण्डी सचिव लहार, खाद्य निरीक्षक लहार, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्री बैंक को समिति सदस्य नियुक्त किया है। आलमपुर मण्डी के लिए तहसीलदार आलमपुर को नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी लहार, मण्डी सचिव आलमपुर, खाद्य निरीक्षक लहार, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्री बैंक को समिति सदस्य नियुक्त किया है।
मण्डीवार खरीदी, भुगतान एवं अन्य समस्त कार्यों हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित
नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि भावांतर योजना की समुचित जानकारी का प्रचार प्रसार कराएं तथा इस संबंध में एक जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करेंगे, साथ ही जिले के सभी लायसेंसी व्यापारियों की बैठक आयोजित कराएंंगे। जिसमें मण्डी सचिव एवं भारसाधक अधिकारी उपस्थित रहें एवं इस बैठक में व्यापारियों को विस्तृत जानकारियों से अवगत कराया जाए। प्रारंभिक खरीदी के दिनों में एफएक्यू ग्रेड की सोयाबीन के भावों की प्रतिदिन विशेष रूप से निगरानी की जाए तथा मण्डी में की जाने वाली खरीदी कैमरे के सामने हो। भावांतर योजना की खरीदी का समय सीमा पर भुगतान हो, जिससे किसानों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
अपर कलेक्टर एलके पाण्डेय के निर्देशानुसार जिला भिण्ड में भावांतर योजनांतर्गत मण्डीवार खरीदी, भुगतान एवं अन्य समस्त कार्यों हेतु जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया है। जिसमें वे स्वयं अध्यक्ष, उप संचालक कृषि केके पाण्डेय को सचिव, जिला खाद्य अधिकारी सुनील कुमार बोहित, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति राजेश चौधरी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दिलीप राणा को सदस्य नियुक्त किया गया है।