भिण्ड, 23 अगस्त। जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम रमा में एक विवाहित युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 64(1), 351(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम रमा निवासी 26 वर्षीय फरियादिय ने पुलिस को बताया कि गत 21 जुलाई की शाम को वह शौंच के लिए खेत में गई थी, तभी उसका सजातीय आरोपी पिंटू राजपूत उसे पीछे से पकड कर उठा ले गया और जबरन दुष्कर्म किया। साथ ही यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
विवाहित से छेडखानी कर की मारपीट
भिण्ड। जिले के एण्डोरी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम छरेटा निवासी एक विवाहिता के साथ छेडखानी व मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 74, 331(4), 351(3), 115(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम छरेटा निवासी 26 वर्षीय फरियादिया ने पुलिस को बताया कि गत 15 अगस्त को जब वह अपने घर में अकेली थी, तभी गांव में रहने वाला सजातीय आरोपी सचिन जाटव आया और उसके साथ छेडखानी करने लगा। जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।