मेहदा एवं गोरमी से चार किशारियां अगवा

भिण्ड, 20 अगस्त। जिले के रौन एवं गोरमी थाना क्षेत्र में चार किशोरियों के अगवा होने को मामले सामने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपियों की विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसा रौन थाना पुलिस को फरियादी आमिर खान ग्राम मेहदा ने बताया कि सोमवार की दोपहर में उसकी तीन भतीजी उम्र 17.2 साल, 16.3 साल एवं 17 साल बिना बताए घर से कहीं चली गईं, जो वापिस नहीं लौटीं। वहीं गोरमी थाना पुलिस को फरियादी देवेन्द्र तोमर निवासी वार्ड क्र.15 जैन मन्दिर वाली गली गोरमी ने बताया कि उसकी 15.8 साल की पुत्री सोमवार को बिना बताए घर से कहीं चली गई। फरियादियों ने आस-पास रिश्तेदारी में तलाश किया, किंतु किशोरियों का कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने शंका जाहिर की है कि उनकी भतीजियों एवं पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा।