भिण्ड, 13 अगस्त। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि जिन कार्यालय प्रमुखो के यहां सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतें हैं उनका निराकरण 15 से 17 अगस्त तक सार्वजनिक अवकाशो में अपने-अपने कार्यालय खोलकर निराकरण करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विभागों में सीएम हेल्पलाइन की काफी मात्रा में शिकायतें निराकरण के लिए लंबित है उनको प्राथमिकता के तौर पर अवकाश के दिनो में हर हालत में निराकरण करें। साथ ही गूगल मीट के माध्यम से सुबह 10.30 बजे लंबित सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा (सभी अधिकारी वर्चुअल वी सी में विडियो कैमरा चालू रखेंगे) की जाएगी तथा शाम सात बजे निराकरण की गई शिकायतों की जानकारी ली जाएगी।