ग्राम खेरा में स्वास्थ्य एवं आपदा जागरूकता शिविर का आयोजन

भिण्ड, 10 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग भिण्ड, आपदा प्रबंधन संस्थान भोपाल एवं एविटास फाउण्डेशन के संयुक्त सहयोग से ग्राम खेरा, पंचायत आरोली, तहसील गोरमी में एक दिवसीय स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ग्रामीण समुदाय को मौसमी बीमारियों से बचाव, प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी और आपदा के समय सतर्कता व तैयारी के लिए प्रेरित करने हेतु आयोजित किया गया। शिविर के संचालन में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप लोहानी, आशा कार्यकर्ता मनोज देवी और आंगनबाडी कार्यकर्ता सुनीता देवी ने अहम भूमिका निभाई। इन्होंने ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच, पोषण, साफ-सफाई की आदतें और प्राथमिक उपचार के बारे में जागरुक किया।
शिविर के दौरान ग्रामीणों को व्यवहार परिवर्तन से जुडे कई संदेश दिए गए। उन्हें बताया गया कि मौसम के बदलाव के समय स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए स्वच्छ पेयजल का सेवन करें, नियमित हाथ धोने की आदत अपनाएं, मच्छरों से बचाव करें और घर के आसपास सफाई बनाए रखें। साथ ही, सभी को शौचालय का नियमित उपयोग करने और खुले में शौच से बचने की सलाह दी गई। महिलाओं और किशोरियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने, सुरक्षित मासिक धर्म प्रबंधन अपनाने और स्वास्थ्य केन्द्र से परामर्श लेने के लिए प्रेरित किया गया।
एविटास फाउण्डेशन की टीम ने आपदाओं से बचाव और उनसे निपटने के व्यवहारिक उपाय भी साझा किए। ग्रामीणों को बताया कि बाढ, बिजली गिरना, आगजनी या सर्पदंश जैसी आपदाओं के समय घबराने की बजाय सतर्कता और समय पर उचित निर्णय लेना आवश्यक है। परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने और आपात स्थिति में सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने इस शिविर में भाग लेकर नि:शुल्क सेवाओं एवं जानकारी का लाभ लिया। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा व्यक्त की। यह शिविर ग्रामीणों को स्वास्थ्य और आपदा सुरक्षा के प्रति सशक्त व जागरुक बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम सिद्ध हुआ।