– जिले में एक ही दिन में सरपंचों ने निर्मित कराए 263 खेत तालाब
– कुपोषण निवारण की दिशा में भी सकारात्मक पहल
ग्वालियर, 29 जून। ग्वालियर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा प्रारंभ किए गए ‘सरपंच संवाद’ के नवाचार के तहत 25 जून को एक ही दिन में जिले की 263 ग्राम पंचायतों में जनभागीदारी से सुबह 7 बजे से प्रारंभ कर शाम तक तालाबों का निर्माण करने का सराहनीय कार्य किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर प्रवास के दौरान ग्वालियर जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक ही दिन में 263 खेत तालाबों के निर्माण कार्य की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को कलेक्टर रुचिका चौहान एवं सीईओ जिला पंचायत विवेक कुमार ने सरपंच संवाद कार्यक्रम के संबंध में जब जानकारी दी और बताया कि जिले में एक ही दिन में सरपंचों ने जनभागीदारी से 263 तालाबों का निर्माण किया है। इसके साथ ही सरपंचों द्वारा कुपोषण निवारण के लिए भी सराहनीय कार्य करते हुए 292 बच्चों को कुपोषण से मुक्ति की जिम्मेदारी भी उठाई है। मुख्यमंत्री द्वारा जिले में किए गए दोनों ही सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में किए गए इस सकारात्मक कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।
कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा 16 जून से जिले के दो ब्लॉक भितरवार व घाटीगांव में पहुंचकर सरपंच संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया। इसके तहत ब्लॉक के सभी सरपंचों के साथ जल गंगा संवर्धन, कुपोषण निवारण, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर न केवल चर्चा कर इन कार्यों में जनभागीदारी को बढावा देने की बात भी की गई। जिले के सरपंचों ने भी कलेक्टर द्वारा चर्चा के दौरान बताए गए कार्यों को पूरी शिद्दत के साथ करने का आश्वासन दिया है।