जिला स्तरीय प्रशिक्षण आज से 16 तक

भिण्ड, 12 नवम्बर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन महेश बड़ोले ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन 13 से 16 नवंबर तक किए जाएंगे।
इसके अंतर्गत ईव्हीएम की कमीशनिंग, फंक्शनिंग एवं निर्वाचन संबंधी मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दो पालियों में 13 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे एवं दो बजे से शाम पांच बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में होगा। इसी प्रकार नाम निर्देशन पत्रों की प्रस्तुति और समीक्षा तथा प्रतीक आवंटन ईव्हीएम फंक्शनिंग का प्रशिक्षण 16 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित किया जाएगा। सभी संबंधित जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स निर्धारित दिनांक व समय तथा प्रशिक्षण स्थल प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

कैरियर काउसंलर एवं विषय विशेषज्ञ हेतु आवेदन 19 तक

भिण्ड। जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड द्वारा युवाओं के लिए कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ नि:शुल्क कैरियर काउंसलिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इस काउसलिंग योजना से जुडऩे के लिए कैरियर काउसंलर एवं विषय विशेषज्ञ हेतु आवेदन कर सकते हैं। कउसंलर हेतु योग्यता साइकोलाजी में एमए/ पीजी डिप्लोमा हानेा चाहिए, जबकि विशेषज्ञ हेतु कोई निर्धारित योग्यता नहीं है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर निर्धारित की गई है। आवेदन जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड से आवेदन फार्म प्राप्त कर वहीं पर जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय भिण्ड में संपर्क किया जा सकता है।