बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस 24 को करेगी बिजली घर का घेराव

– भिण्ड में घण्टों रहती बंद बिजली, मनमाने बिल देकर कमाई कर रहे कर्मचारी

भिण्ड, 22 जून। भिण्ड में बिजली कटौती हर रोज घण्टों हो रही है, लोगों को मनमाने बिल थमाए जा रहे है। बिजली कर्मचारी से लेकर अफसर कमाई का तरीका ढूंढ रहे हैं। बिजली समस्या समाधान पर कोई फोकस नहीं है। यह बात मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया उर्फ पिंकी ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। इस अवसर पर कांग्रेस के जिला प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, वरिष्ठ नेता रामहर्ष सिंह कुशवाह भी मौजूद रहे।
भदौरिया ने कहा कि ट्रांसफार्मर रखवाने से लेकर तार जुडवाने एवं हाईड्रा के नाम पर हजारों रुपए ले रहे हैं। बिजली कंपनी में एक गिरोह सक्रिय है, जो पहले फर्जी बिल थमाते है फिर उन्हें सुधरवाने के नाम पर ठगी करते है। इसी तरह से हाईड्रा के नाम पर भी ठगी उपभोक्तओं से की जा रही है। इसमें नीचे स्तर के कर्मचारी से लेकर उप महाप्रबंधक भी शामिल है। उन्होंने आंदोलन के रूप रेखा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि भिण्ड जिला बिजली समस्या से जूझ रहा है। इसी के विरोध में कांग्रेस कमेटी द्वारा बिजली ऑफिस 24 जून मंगलवार को घेराव कर हल्लाबोल आंदोलन करेगा। इस समय कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा ढोल नगाडे बजाकर अफसरों को जगाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ये आंदोलन गोल मार्केट पर महात्मा गांधी प्रतिमा से शुरू होगा। यहां क्षेत्रीय जनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। वे ढोल बजाकर बिजली घर पहुंचेंगे। यहां क्षेत्रीय जनता की समस्या का मौके पर समाधान करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों की बिजली समस्या है वे आंदोलन में शामिल हो, जिससे उनकी समस्या का तत्काल निराकरण कराया जा सके।