समस्त कॉलोनाइजर्स अवैध कॉलोनियों को नियमितीकरण की प्रक्रिया अपनाएं : कलेक्टर

– जिले के बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स एवं अवैध कॉलोनियों में प्लॉट क्रय करने वाले नागरिकों की बैठक आयोजित

भिण्ड, 13 जून। भिण्ड जिले के बिल्डर्स, कॉलोनाइजर्स एवं अवैध कॉलोनियों में प्लॉट क्रय करने वाले नागरिकों की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर शिवांगी अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी पीओ डूडा अंकुर रवि गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की प्रक्रिया एवं अन्य प्रश्नों पर चर्चा की एवं कॉलोनी में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने कॉलोनाइजर्स को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त कॉलोनाइजर्स अवैध कॉलोनियों को नियमितीकरण की प्रक्रिया अपनाएं। कोई भी कॉलोनाइजर नियमों का उल्लंघन कर कॉलोनी विकसित न करे।