– राकेश अचल
कहते हैं ‘देर आये, दुरुस्त आये’ आधी रात के बाद जब आतंकवादी चैन की नींद सो रहे, भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम हमलों के जवाब में की गई, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। हम युद्ध के समर्थक नहीं हैं किंतु भारत की संप्रभुता पर हुए दुस्साहसिक हमले के प्रतिकार के लिए जबाबी कार्रावाई आवश्यक मानते हैं।
हमने बहुत पहले ही कह दिया था कि मुल्क युद्द के मुहाने पर है। भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी किए गए एक बयान में कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सैन्य हमले किए गए। जिसमें आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें पीओके और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के लॉन्चिंग पैड को टारगेट कर हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। भारत की ओर से लक्ष्यभेदी प्रहार किया गया है। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में उन ठिकानों पर हमला किया है जहां से आतंकवादी हमलों की योजना बनाई जा रही थी और उन्हें निर्देशित किया जा रहा था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत रातभर चले सटीक हमलों में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें लश्कर के 3 और जैश के 4 लॉन्चिंग पैड भी हैं।
इस युद्ध की नौबत ही न आती यदि पाकिस्तान आतंकवाद को पालता, पोषता नहीं। अच्छी बात ये है कि पाकिस्तान को हर समय इमदाद देने वाले अमेरिका ने भी भारतीय सेना की कार्रवाई का समर्थन किया है। अमेरिकी के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा है कि ‘मैं भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर करीबी नजर रख रहा हूं। मैं आज पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से सहमत हूं। उम्मीद है कि यह जल्द ही समाप्त हो जाएगा। शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी।
आधी रात को पाकिस्तान पर हमले के बाद भारतीय विमानन प्राधिकरण ने पाकिस्तान सीमा से लगे एयरपोर्ट को बंद कर दिया है। श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर और धर्मशाला से ऑपरेट होने वाली सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं। विमान कंपनियों ने यात्रियों से स्टेट्स चेक करके ही घर से निकलने को कहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सोची-समझी सैन्य प्रतिक्रिया माना जा रहा है। पाकिस्तान के पंजाब के मुरीदके पर हमला शामिल था। यह लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय का घर है। इसे पाकिस्तान की ‘आतंक नर्सरी’ के रूप में जाना जाता है। मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा और उसके प्रमुख संगठन जमात-उद-दावा का मुख्यालय लगभग 200 एकड में फैला हुआ है। यहां मस्जिदें, स्कूल, अस्पताल, खेत और एक आतंकी प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं।
पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी किया है, उन्होंने माना है कि भारत ने उनके 6 जगहों पर हमला किया है, 24 मिसाइल दागी गई हैं। बता दें कि पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। इसमें ज्यादातर मस्जिद हैं, जहां से जैश-ए-मोहम्मद आतंकी पैदा करता था। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते बुधवार को श्रीनगर हवाई अड्डे से सभी उडानें रद्द रहेंगी। इसके अलावा, जम्मू, धर्मशाला लेह और अमृतसर के एयरपोर्ट्स भी बंद किए गए हैं जिसके चलते फ्लाइट ऑपरेशंस पर असर पडेगा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नजर बनाए रखी। देर रात करीब 1 बजकर 44 मिनट पर भारत की तीनों सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए। सेना के ऑपरेशन के दौरान रक्षा मंत्रालय में सारी रात अफसर मौजूद रहे। शायद इसी वजह से पिछले दो दिन से आर्मी का स्ट्रेट कॉम मीडिया के लिए बंद रखा गया था।
जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक पाकिस्तानी फाइटर जेट जेएफ-17 गिरा है। जिसका वीडियो स्थानीय युवक ने बनाया। हालांकि फाइटर में पायलट नहीं हैं। स्थानीय लोग उस फाइटर जेट को देखने के लिए वहां पहुंच रहे है। सूत्रों ने बताया कि वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने कई देशों के अपने समकक्षों से बात की है और पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी कैम्पस पर भारत के मिसाइल हमलों के बारे में जानकारी दी है। इनमें अमेरिका, यूके, सऊदी अरब, यूएई और रूस शामिल हैं। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक भारत के हमले में 12 आतंकवादी मारे गए।
भारत के मिसाइल हमलों पर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने कहा, भारत ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर हमला किया है। पाकिस्तान को इस युद्ध जैसे कृत्य का जोरदार जवाब देने का पूरा अधिकार है और एक मजबूत प्रतिक्रिया दी जा रही है। पूरा देश पाकिस्तान सशस्त्र बलों के साथ खडा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और उत्साह ऊंचा है। पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तान सशस्त्र बल अच्छी तरह जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है। हम कभी भी दुश्मन को अपने नापाक इरादों में सफल नहीं देंगे। भारत द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर हमले के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, सभी स्कूल-कॉलेज भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के ठिकाने पर भारत की तरफ से बरसाए गए मिसाइल हमलों के बाद पडोसी देश में डर का माहौल है। इसी के मद्देनजर उन्होंने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को अगले 48 घण्टे के लिए बंद कर दिया है। भारत इस मुद्दे पर एकजुट है, लेकिन जरूरत इस बात की है कि ये युद्ध लंबा न खिंचे। सरकारी पार्टी इस युद्ध का लाभ बिहार विधानसभा चुनाव में लेने की कोशिश न करे। युद्धकाल में एकता, समरसता सबसे महत्वपूर्ण कारक है। ऑपरेशन सिंदूर के जबाब में हताश पाकिस्तान ऑपरेशन लोवान चालू कर सकता है। इसलिए सतर्क रहिये, क्योंकि हमारे पास युद्धकाल में सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं हैं, खासतौर पर बंकर। हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान बहुत जल्द भारत के सामने घुटने टेक देगा। क्योंकि पाकिस्तान के पास भारत का लंबे समय तक मुकाबला करने की कूबत नहीं है। याद रखिये युद्ध छोटा हो या बडा होता रक्त रंजित ही है।