– शनिदेव मन्दिर पर हुआ जन-गण-मन कार्यक्रम का आयोजन
भिण्ड, 05 मई। हम फाउण्डेशन द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 2 मिनट राष्ट्र के नाम राष्ट्र का करें सम्मान, जन-गण-मन कार्यक्रम का आयोजन गोरी सरोवर के पीछे बने शनिदेव मन्दिर के पास किया गया। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, प्रदेश वित्त मंत्री प्रो. रामानंद शर्मा, प्रांतीय वित्त मंत्री शैलेष सक्सेना, सिटी शाखा अध्यक्ष अरविन्द भदौरिया, केशवानंद शाखा अध्यक्ष संतोष नरवरिया, शाखा सचिव शिवम श्रीवास्तव, सिटी शाखा सचिव अजीत उपाध्याय, जन-गण-मन कार्यक्रम के जिला संयोजक अंकित बंसल सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रो. रामानंद शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के लिए राष्ट्रगान का सामूहिक गायन आवश्यक है, इससे देश में एकता और देशभक्ति की भावना जागृत होती है। सामूहिक गायन से लोगों में राष्ट्रीय पहचान और गौरव की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान एक देशभक्ति पूर्ण गीत है जो देश के गौरव और शक्ति का प्रतीक है। प्रो. इकबाल अली ने कहा कि जब लोग एक साथ राष्ट्रगान गाते हैं तो इससे देश में एकता की भावना मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान का सामूहिक गायन और राष्ट्रहत के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर प्रांतीय वित्त मंत्री शैलेष सक्सेना ने बताया कि शनिदेव मन्दिर के पास बने घाट पर विगत 6 अक्टूबर से प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया जा रहा हैं। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।