आज घर-घर जलेगी दिवाली, होगी लक्ष्मी पूजा

भिण्ड, 03 नवम्बर। इस बार दीपावली के त्योहार चार नवंबर गुरुवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी को लेकर जिलेभर के मन्दिर आकर्षक तरीके से सजाए गए हैं। वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई, रंगाई पुताई कर दी है। दीपावली के दिन विशेष रूप से देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा की जाती है। वहीं व्यापारीगण अपने-अपने वही खातों की पूजा करते हैं।

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त

गुरुवार चार नवंबर को लक्ष्मी पूजन किया जाएगा। पं. कौशलेन्द्र मिश्रा के अनुसार सूर्योदय से अपरान्ह 3.15 बजे तक दीपावली पूजन का शुभ मुहूर्त है। कंपनी, दुकान, फर्म, कल कारखानों में प्रात:काल से ही लक्ष्मी पूजन प्रारंभ हो जाएगा। शाम 5 बजकर 19 मिनट से रात्रि 8.10 बजे तक प्रदोषकाल, गौधूली और स्थिर लग्र का विशेष मुहूर्त रहेगा। रात 8.10 से रात्रि 12.39 तक पूजन का सामान्य शुभ मुहूर्त रहेगा।

रघुनाथजी मन्दिर खनेता में अन्नकूट महोत्सव कल

गोवर्धन पूजन के अवसर पर रघुनाथ जी मन्दिर विजयराम धाम खनेता गोहद में अन्नकूट महोत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 56 प्रकार के भोग श्री रघुनाथ जी भगवान को लगाए जाएंगे। श्री विजयराम धाम खनेता के महंत महाण्डलेश्वर आचार्य श्री रामभूषण दासजी महाराज से जानकारी देते हुए पांच नवंबर दिन शुक्रवार को प्रति वर्ष की भांति श्री रघुनाथ जी मन्दिर खनेता में अन्नकूट महोत्सव 2021 का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रृद्धालुओं एवं शिष्यगणों से कहा कि श्री विजयराम धाम खनेता गोहद में पधारकर श्री रघुनाथ जी भगवान के 56 भोग के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाएं।