कलेक्टर ने ग्राम कछपुरा में अटल एक्सप्रेस-वे हेतु चिन्हित भूमि का किया निरीक्षण

भिण्ड 03 नवम्बर। कलेक्टर ने ग्राम कछपुरा पहुंच अटल एक्सप्रेस-वे हेतु चिन्हित जगह का निरीक्षण कर निजी एवं शासकीय भूमि को देखा। साथ ही कृषकों को भूमि आवंटन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने ग्राम कछपुरा में अटल प्रोग्रेस-वे हेतु चिन्हित भूमि के निरीक्षण के दौरान जिन कृषकों की भूमि का अधिग्रहण हुआ है ऐसे कितने कृषक हैं, सर्वे नंबर एवं खाते के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नक्शे के माध्यम से निजी, शासकीय भूमि एवं बेहड़ वाले क्षेत्र को देखा साथ ही कृषकों को उनकी अधिग्रहित भूमि के स्थान पर भूमि का आवंटन कहां किया गया है के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने पात्र हितग्राहियों के प्रकरण मनरेगा अनुसार बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणजनो से चर्चा कर कहा कि अटल एक्सप्रेस-वे के क्षेत्र में पानी, बिजली की सुविधा विकसित होगी। साथ ही अटल एक्सप्रेस-वे बनने से इस क्षेत्र के निवासी जो कि किसी दूसरे जिले या राज्य में नौकरी या व्यवसाय करते हैं और आप सभी के रिश्तेदार आसानी से कम समय में आपके संपर्क में आएंगे। विभिन्न विभागों के माध्यम से कृषि, उद्यानिकी, एनआरएलएम, मछली पालन, सहकारिता, पशुपालन की सुविधाएं प्राप्त होंगी।