कलेक्टर ने डेंगू मलेरिया बीमारी की रोकथाम हेतु दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश

भिण्ड, 03 नवम्बर। कलेक्टर ने जिला मलेरिया अधिकारी, जिले के समस्त ब्लॉक मेडीकल ऑफीसर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय को पत्र जारी कर कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू मलेरिया बीमारी तथा उसके लार्वा की रोकथाम एवं नियंत्रण किए जाने हेतु तत्काल समुचित आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि वर्तमान में यह देखने में आ रहा है कि मलेरिया, डेंगू एवं चिकुनगुनया इत्यादि का संक्रमण काल फैल रहा है। वेक्टर जनित रोगों का बचाव एवं नियंत्रण आमजन के सहयोग से आसानी से किया जा सकता है। अनेक स्थानों पर जल जमाव होने के कारण, घरों में छोटे कंटेनर, टंकियों इत्यादि में एक सप्ताह से अधिक जल संग्रह करने की प्रवृति के कारण डेंगू एवं चिकुनगुनया जैसे रोग फैलाने वाले एडीज मच्छर का प्रजनन शुरू हो जाता है तथा नियमित सफाई न होने के कारण इन मच्छरों के लार्वा उत्पत्ति का स्त्रोत बन जाते हैं, जिससे इन बीमारियों का प्रकोप अत्यधिक रहता है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के प्रकरणों में वृद्धि देखने में आई है इसके दृष्टिगत जिले में डेंगू/ मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण के उपायों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाए तथा डेंगू निरोधक गतिविधियां संचालित की जाए, यथा टेमोफॉस, पायरेथेरियम दवाई का छिड़काव, फागिंग, जल भराव की निकासी, साफ-सफाई इत्यादि की जाए। साथ ही जहां-जहां पर डेंगू मलेरिया के केस निकल रहे हैं वहां पर लार्वा सर्वे कराएं, इसके अतिरिक्त आस-पास के घरों के सैंपल भी एकत्रित किए जाएं।