राज्यमंत्री भदौरिया ने नगर का भ्रमण कर लोगों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की अपील की

भिण्ड, 02 नवम्बर। मप्र सरकार में राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक ओपीएस भदौरिया ने धनतेरस के दिन गोरमी नगर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, प्रसासनिक अधिकारियों के साथ नगर भ्रमण पर निकले और लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने नगर के व्यापारियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं दी एवं आम लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की।

गोरमी नगर में भ्रमण कर व्यापारियों एवं आम नागरिकों से स्वदेशी बस्तुएं खरीदने की अपील करते हुए राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया

इस अवसर पर राज्यमंत्री भदौरिया ने मिट्टी के दीपक भी खरीदे और कहा कि हम सब लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को खरीदना चाहिए, जिससे स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिले। इसके बाद सोनू भदौरिया के आवास पर हुई व्यापार मण्डल की बैठक में राज्यमंत्री को व्यापारियों, स्थानीय नागरिकों ने दीपावली की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। राज्यमंत्री भदौरिया ने भी व्यापारियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर राज्यमंत्री के साथ नायब तहसीलदार शिवदत्त कटारे, थाना प्रभारी सुरेश चंद्र शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के साथ भाजपा पार्टी मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, वरिष्ठ नेता रमन सिंह भदौरिया, राजकुमार जैन, निर्मल आर्य, दलवीर सिंह तोमर, ध्रुव शर्मा, शिवराज यादव, सोनू भदौरिया, ओमकार यादव, राजू भदौरिया, बल्लू पांडे, दिनेश यादव, मोनू शर्मा, सामंत यादव, सुभाष यादव, जयसिंह गुर्जर, रज्जन भदौरिया, विपिन यादव, राजू गुर्जर, ऋषिकेश शर्मा, रामवीर गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।