ग्रामीणों को नहीं मिला तीन माह से राशन, एसडीएम से की शिकायत

सचिव ने एसडीएम के आदेश को दिखाया ठेंगा

भिण्ड, 02 नवम्बर। विकास खण्ड मेहगांव के सहकारी संस्था पड़कोली के प्रबंधक द्वारा पिछले तीन महीने से ग्रामीणों को राशन वितरण नहीं किया गया। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम विवेक केवी से की। मामला ग्राम पंचायत कैरौरा के ग्राम गिजोर्रा का है, जहां पर पदस्थ सचिव मनोज सिंह भदौरिया द्वारा विगत तीन महीने से ग्रामीणों को खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया और मांग करने पर धमकी देता है और कहता है कि अभी आप को राशन ऊपर से नहीं आया है। जहां पर जाना है जाइए, जो कार्रवाई करना है करिए।
सचिव की दबंगई से परेशान ग्रामीणों ने मेहगांव एसडीएम को दिए आवेदन में शिकायत की है, देखना यह होगा कि आखिर एसडीएम द्वारा कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं। जबकि उक्त दुकान को एसडीएम द्वारा सील किया गया था लेकिन दीवाली त्योहार को मध्य नजर रखते हुए खोल दी गई थी, ताकि ग्रामीण तक राशन आसानी से पहुंच सके। लेकिन फिर भी वरिष्ठ अधिकारी का सचिव पर नहीं पड़ा कोई प्रभाव, देखना यह होगा कि कार्रवाई होती है या फिर ऐसे ही ग्रामीणों को परेशान करता रहेगा सचिव।