जनसुनवाई में समस्याएं लेकर आए 50 आवेदक

भिण्ड, 02 नवम्बर। जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेके जैन की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई कलेक्ट्रेट परिसर के सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में आयोजित की गई। जन सुनवाई में जिला पंचायत सीईओ ने 50 आवेदकों की फरियाद सुनी।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने से संबंधित आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर महेश बड़ोले सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

पांच कर्मचारी निर्वाचन कार्यालय में अनुलग्न

भिण्ड। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन डॉ. सतीश कुमार एस ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की प्रक्रिया होने के कारण कार्य सुविधा की दृष्टि से कनिष्ठ व्याख्याता डाइट भिण्ड के अशोक शर्मा, तहसील कार्यालय भिण्ड अनुलग्न सामान्य निर्वाचन भिण्ड सहायक ग्रेड-2 रामप्रकाश मौर्य, आदिम जाति कल्याण भिण्ड के सहायक ग्रेड-3 दीपक जैन, जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड के सहायक परियोजना समन्वयक सुरेन्द्र कुमार जैन एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय भिण्ड के भृत्य पंकज कुमार सक्सेना को स्थानीय निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में अन्य आदेश तक अनुलग्न किया है।