सती माता मंदिर कोषड पर वार्षिक मेला उत्सव 4 को

भिण्ड, 03 अप्रैल। अटेर तहसील के कोषण गांव में सती माता मन्दिर पर वार्षिक मेला एवं भजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन शिवशक्ति धर्मार्थ सेवा संस्थान के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश प्रजापति दिल्ली के द्वारा कराया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम में काशी बाबा का विशाल भंडारा और भजन का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में 4 अप्रैल को पंचमी के दिन आयोजित होगा। इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रहलाद प्रजापति काशी ट्रस्ट बेहट के अध्यक्ष रहेंगे। कार्यक्रम में दिल्ली आगरा भिण्ड मुरैना ग्वालियर मथुरा के अलावा अन्य जगहों से बडी संख्या में प्रजापति समाज के लोग शामिल होंगे। आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के जिला अध्यक्ष राजेश प्रजापति ने कहा कि यह मेला हर वर्ष लगाया जाता है, यहां पर दूर-दूर से आने वाले भक्तों को प्रसादी उपलब्ध कराई जाती है। इसके साथ ही भजन कार्यक्रम आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर सोनू प्रजापति मुरैना, सुभाष, प्रेमसिंह प्रजापति, हंसराज, आसाराम भोतिया, सूरतराम प्रजापति, रामजीलाल, मनोज कुमार प्रजापति, परमहंस प्रजापति के अलावा अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। यह जानकारी आदर्श प्रजापति समाज सुधार समिति के सचिव और मीडिया प्रभारी रविरमन प्रजापति ने दी।