किसान संघ ने साधूसंतों और सांसद का जताया आभार

भिण्ड, 29 मार्च। किसान संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नमोनारायण दीक्षित, प्रान्त उपाध्यक्ष कुलदीप भदौरिया, रमेश बाबू चौधरी, लक्ष्मण सिंह नरवरिया, अवधेश सिंह कुशवाह जिलाध्यक्ष, देवेश पचौरी, विजय पुरोहित, सौरभ भदौरिया, बृजेश चौधरी, राधे गुर्जर आदि जिले के कार्यकर्ताओं ने भिण्ड विकास के लिए सतत प्रयासरत भिण्ड दतिया की सांसद श्रीमती संध्या राय का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने जिले के वह साधु संत और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया है जिनके सतत प्रयास और संघर्ष से सांसद को सदन में अपनी आवाज बुलंद करने की ताकत मिली। किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने समाज और जिले की जनता से अपील की है कि भिण्ड के विकास के लिए सतत संगठित होकर आवाज बुलंद करते हुए अपनी संगठित शक्ति और जागरूकता का अहसास शासन को कराते रहें, लडाई अभी समाप्त नहीं हुई है। जब तक कम से कम दो गौ अभयारण्य एवं जिला मुख्यालय पर कृषि विज्ञान केन्द्र और पार्टी कल्चर मिशन की मंजूरी नहीं हो जाती है।