भिण्ड, 29 मार्च। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने दंदरौआ धाम और सोनी रेलवे स्टेशन के विकास के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है।
सांसद दिग्विजय सिंह ने पत्र के माध्यम से रेल मंत्री को बताया कि भिण्ड जिले में स्थित दंदरौआ धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। दंदरौआ धाम जिले की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान का केंद्र है, यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी आस्था और विश्वास के साथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं। जिससे क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षण मिलता है। ट्रेन के माध्यम से जो श्रद्धालु दंदरौआ धाम आते हैं उन श्रद्धालुओं को सोनी रेलवे स्टेशन पर उतरना होता है। इसलिए सोनी रेलवे स्टेशन का नाम श्री दंदरौआ धाम रखा जाए।