गोरमी पुलिस और फूड सेफ्टी विभाग ने कार्रवाई कर जब्त की अमानक खाद्य सामग्री

भिण्ड, 31 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड के निर्देशन में दीपावली के पावन पर्व को ध्यान मे रखते हुए नकली मावा, घी आदि बनाने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के तहत गोरमी थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र शर्मा, फूड इंस्पेक्टर अवनीश गुप्ता, रेखा सोनी, रीना बंसल द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम हसनपुरा में छापा मारकर अमानक मावा जब्त किया गया। छापामार कार्रवाई के दौरान कमलेश पुत्र आदिराम सिंह नरवरिया निवासी हसनपुरा के यहां से 70 किग्रा मावा, 250 लीटर दूध, 150 किग्रा क्रीम, दो टीन रिफाइंड पकड़ा गया, आरोपी के विरुद्ध गोरमी थाना पुलिस ने धारा 420, 272, 273 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

चार वर्ष पूर्व भी हुआ था सैंपल फैल

पूर्व में भी आरोपी का सैंपल चार वर्ष पूर्व लिया था, जो फेल साबित हुआ, उस कार्रवाई में जुर्माना हुआ था, मिलावटी माफिया काफी लंबे समय से अपना साम्राज्य कामय किए हुए बैखौफ मिलावटी मावा, घी, पनीर आदि का धड़ल्ले से व्यापार करते चले आ रहे थे। जिसमें मिलावटी माफियाओं के लाखों में वारे न्यारे हो रहे थे, मानव जीवन के लिए घातक बने मिलावटी माफियाओं पर शिकंजा कसने के नाम पर मामूली सी कार्रवाई पहले भी होती रही है। मगर जब से गोरमी थाना प्रभारी का पदभार टीआई सुरेश चन्द्र शर्मा ने संभाला है तब से लेकर आज तक कोई न कोई माफिया या अपराधी गोरमी पुलिस की कार्रवाई से बच पाने में असफल ही रहा है।
नकली खाद्य सामग्री निर्माण सबसे बड़ा घातक अपराध की श्रेणी में आता है, नकली खाद्य पदार्थ मानव जीवन के लिए जहर का काम करता है, खाने वाले को घातक बीमारियों से झूझते हुए जीवन से हाथ धोना पड़ता है। मगर चंद पैसे के लालच में मिलावटी माफिया अधिक धन कमाने के लिए दिन रात नकली मावा, घी, पनीर आदि का निर्माण करने से नहीं चूकते।