सरदार पटेल एक निर्भीक राजनेता एवं एवं सच्चे देशभक्त थे : प्रो.अली

भिण्ड, 31 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गोरमी द्वारा नगर के थाना रोड स्थित मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक के आवास पर देश के पूर्व गृहमंत्री लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. इकबाल अली एवं अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं ने सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
मुख्य वक्ता प्रो. इकबाल अली ने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल गरीबों की सेवा ही ईश्वर की सेवा मानते थे, वह एक निर्भीक एवं सच्चे देशभक्त राजनेता थे, देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने के लिए उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। हमें गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज उन्हें अपना आदर्श मानते हैं एवं विश्व की सबसे ऊंची आदम कद प्रतिभा अहमदाबाद में सरदार बल्लभ भाई पटेल की बनवाई है, हम सब कार्यकर्ताओं को आज उनके बताए मार्ग पर चलना है, यही सरदार साहब के लिए हम सब लोगों की सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य ने किया एवं अंत में आभार जयवीर पुरोहित ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, वरिष्ठ नेता गोकुल सिंह परमार, अरविंद वर्मा, जयवीर पुरोहित, निर्मल आर्य, केदार गुप्ता, रज्जन सिंह भदौरिया, राहुल कटारे, अरविंद जैन, रायसिंह जाटव, रणवीर परमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।