ग्वालियर, 19 मार्च। मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर डॉ. शोभा सतीश सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें शहर विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर स्वीकृति प्रदान की गई। बाल भवन स्थित टीएलसी में आयोजित बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य अवधेश कौरव, नाथूराम ठेकेदार, शकील मंसूरी, विनोद यादव माठू, गायत्री सुधीर मंडेलिया, मोनिका मनीश शर्मा, प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन, संध्या सोनू कुशवाह, उपासना यादव, लक्ष्मी गुर्जर, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त विजयराज, मुनीष सिंह सिकरवार, अनिल दुबे, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, अधीक्षण यंत्री जेपी पारा, सिटी प्लानर पवन सिंघल सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में लिफ्ट कन्सल्टेंट (इंजीनियर) का पारिश्रमिक भत्ता निर्धारित करने बाबत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रतिवेदन को निरस्त किया गया। इसके साथ ही मप्र राजपत्र प्राधिकार से प्रकाशित क्र.46 भोपाल 13 नवंबर 2020 अनुसार गत वर्ष की भांति वित्तीय वर्ष 2025-26 में कलेक्टर गाइडलाइन अनुसार संपत्तिकर की दरों का निर्धारण करने बावत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत पूर्व की भांति सम्पत्तिकर रखने की स्वीकृति प्रदान की तथा सरकारी भवनों एवं निगम संपत्तियों से सम्पत्तिकर वसूली के लिए निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही ठेका पेड पार्किंग एनसीसी बाउण्ड्रीवाल दो व चार पहिया वाहन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृत करने बाबत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन को चर्चा उपरांत स्वीकृत किया गया। साथ ही ठेका पेड पार्किंग मिनी स्टेडियम छत्री बाजार दो व चार पहिया वाहन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृत करने बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृत किया गया। इसके साथ ही ठेका पेड पार्किंग चेंबर ऑफ कॉमर्स की दीवार के सहारे चार पहिया वाहन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृत करने बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही ठेका पेड पार्किंग बिरला नगर दो पहिया वाहन हेतु प्राप्त ऑफर स्वीकृत करने बाबत निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई तथा एक हजार बिस्तर अस्पताल के सामने से अवैध गुमटियों को हटाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में ठेका अंतर्राज्यीय बस स्टैंड पर अनुरक्षण शुल्क वसूली के ऑफर बुलाए जाने की स्वीकृति बाबत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही सीबीजी प्लांट की गैस विक्रय के संबंध में निगमायुक्त का प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत नियमों का पालन करते हुए स्वीकृति प्रदान की गई तथा एमआईसी सदस्यों को पूरी कार्य योजना की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कायाकल्प अभियान अंतर्गत वार्ड क्र.52 में गुढ़ा पुलिया से पीपरी धाम स्कूल तक सडक डामरीकरण एवं नाली निर्माण कार्य को सीसी सडक व नाली के कार्य में परिवर्तन करने बावत प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत प्रतिवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत अटल द्वार से हीरानगर तक डामरीकरण रोड निर्माण के स्थान पर सीसी रोड निर्माण कार्य की सहमति एवं पुन: निविदा के संबंध में निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत ठेकेदार को ईएमडी जमा राशि वापिस करने एवं द्वारा निविदा करने की स्वीकृति प्रदान की। साथ ही हजीरा चौराहे से किलागेट, किलागेट से सेवानगर, सेवानगर से रेल्वे क्रॉसिंग फूलबाग तक रोड, नाली, डिवाईडर एवं विद्युत पोल निर्माण कार्य की समय अवधि बढ़ाए जाने बावत् निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत ठेकेदार पर लगाई गई पैनल्टी को निरस्त कर प्रतिवेदन को स्वीकृति प्रदान की। साथ ही एसबीएम 2.0 अंतर्गत नवीन उत्कृष्ट शौचालय निर्माण हेतु निम्नानुसार स्थानों पर वर्षों बने क्षतिग्रस्त शौचालयों को तोडने की अनुमति बावत् प्राप्त निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर चर्चा उपरांत स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में शहर विकास से जुडे अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।