ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 

भिण्ड 08मार्च:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारीज़ गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर मालनपुर जिला भिण्ड में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की इंचार्ज आदरणीय बी के ज्योति बहन जी (जूली दीदी) उपस्थिति रहीं उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए घर में सच्ची सुख शांति की अगर आप चाहना रखते हैं तो घर में समानता होना बहुत जरूरी है, जितनी समानता पुरुषों को दी जाती है उतनी ही समानता महिलाओं को भी दें, तब ही घर में सुख शांति कायम रहेगी। अन्यथा अगर हम पुरुष को ही आगे रखें या महिला को ही आगे रखें तो ऐसे असमानता जहां आती है वहां पर मनमुटाव होने लगता है और लड़ाई झगड़े की संभावना भी बनी रहती है और घर की जो सुख-शांति है वह सब गायब हो जाती है इसलिए हमें सबको एक समान दृष्टि से देखना है तभी घर के अंदर, समाज में सुख शांति आ सकती है। जबलपुर से पधारी मुख्य अतिथि डॉक्टर दीप्ति गुप्ता मैडम, एसोसिएट प्रोफेसर (गाइनीकोलॉजिस्ट) ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरे मां-बाप ने कभी भी हम भाई-बहन के बीच में कोई भेदभाव नहीं रखा, एक समय पुरुषों को लगा कि महिलाओं की जो क्षमता है उनकी जो शक्ति है उसका दमन हम नहीं करेंगे तो हमारे जो पुरुष प्रधानता की जो मान्यता है, पुरुषों के जो वर्चस्व है वह खत्म हो जाएगा यह सोचकर पुरुषों ने महिलाओं के लिए कई ऐसी बातें बोल गए जिसका परिणाम यह हुआ कि महिला और पुरुषों के बीच में असमानता आ गई, वास्तव में महिला और पुरुष दोनों ही एक दूसरे के पूरक है जब तक दोनों एक साथ मिलकर कार्य नहीं करते तब तक उस कार्य में पूर्णता नहीं आ पाएगी। आज भी रात में कोई लड़की या महिला अकेली रोड से जा रही हो तो हमारा सोचना यह रहता है कि इस समय अकेली कौन जाती है। हम यह नहीं सोचते कि उनकी क्या मजबूरी रही होगी जो उन्हें रात में अकेली जाना पड़ रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य ब्रह्माकुमारीज़ सूरीनगर इंचार्ज बी के अर्चना बहन ने किए, साथ ही बी के कंचन बहन बीके सतनाम भाई, बी के आशीष भाई ने भी अपने-अपने वक्तव्य दिए।