बिरखड़ी गांव से एक करोड़ कीमती गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

रौन एवं नयागांव थाना पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

भिण्ड, 29 अक्टूबर। मप्र के भिण्ड जिले में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह निर्देशन में जिलेभर में ड्रग माफिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में रौन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चचाई रोड से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक करोड़ से अधिक कीमती गांजे के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
रौन थाना प्रभारी निरीक्षक उदयभान सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की रात्रि में उन्हें जरिए मुखबिर जानकारी मिली कि बिरखड़ी गांव निवासी एक युवक गांजा बेचने की फिराक में पुरखाने की गुफा के पास चचाई रोड पर घूम रहा है। उन्होंने उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया, तभी पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने नयागांव थाना प्रभारी हरजेन्द्र सिंह, साईबर सेल उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह और सत्यवीर यादव को तत्काल मौके पर कार्रवाई हेतु भेजा, साथ ही रौन थाना प्रभारी यादव भी मय बल के मौके पर पहुंचे, तो पुलिस को देखकर उक्त युवक भाग खड़ा हुआ। जिसे पुलिस टीम ने घेराबंद कर पकड़ लिया और तलाश के दौरान उसके कब्जे से 92 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उक्त गांज की कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शिवम पुत्र सतीश भारद्वाज उम्र 20 साल निवासी ग्राम बिरखड़ी थाना रौन बताया है।