-बकायादारों को उप तहसील कार्यालय से नोटिस हुए जारी
भिण्ड, 06 फरवरी। मप्र विद्युत विभाग आलमपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का करोडों रुपए बकाया है। इसी के चलते स्थानीय विद्युत मण्डल कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों ने बिजली बिल की बकाया राशि बसूल करने के लिए सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है।
बताया गया है कि विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशानुसार स्थानीय विद्युत मण्डल कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों ने अभी तक आलमपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र के करीब 130 बिजली बिल बकायादारों को उप तहसील कार्यालय आलमपुर के माध्यम से नोटिस जारी कराये गए हैं। तो वहीं अनेक बिजली बिल बकायादारों के घरों पर उप तहसील कार्यालय से जारी नोटिस चस्पा करा दिए गए हैं, जिसमें बिजली बिल की राशि जल्द जमा करने का उल्लेख किया गया है। यदि बिजली बिल बकायादारों ने निर्धारित समय में बिजली बिल की बकाया राशि जमा नहीं की तो बकायादारों के खिलाफ बडी कार्रवाई हो सकती है। बिजली बकायादारों के घरों पर तहसील कार्यालय से जारी नोटिस चस्पा होने के बाद बकायादारों में हडकम्प मच गया है।
वहीं उप महाप्रबंधक विद्युत विभाग लहार ने कहा कि लोग अपने घरों व दुकानों में विद्युत कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करें, अवैध रूप से बिजली का उपयोग न करें। आपके परिसर में कभी भी चेकिंग हो सकती और अवैध रूप से बिजली का उपयोग होता मिला तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। कनेक्शन लेने में कोई समस्या आ रही है तो उप महाप्रबंधक कार्यालय लहार में संपर्क करें।
अमानक डोरी से बिजली उपयोग पर होगी कार्रवाई
विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने विद्युत उपभोक्ताओं को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए है। कि कोई भी विद्युत उपभोक्ता अमानक डोरी का उपयोग नहीं करें। अमानक डोरी से बिजली उपयोग करने के दौरान दुर्घटनाएं घटित हो जाती है। इसलिए कोई भी विद्युत उपभोक्ता सफेद पन्नी युक्त डोरी का बिल्कुल उपयोग न करें। यदि कोई विद्युत उपभोक्ता सफेद पन्नी की डोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पाया जाता है। उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लहार में बिजली चैकिंग अभियान चला
घरेलू विद्युत कनेक्शन से दुकानों में बिजली उपयोग रोकने के उद्देश्य से विद्युत विभाग की विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को लहार बाजार में चैकिंग अभियान चलाया। लहार बाजार में दुकानें रखे व्यापारियों को जैसे ही बिजली चैकिंग अभियान चलने का पता चला तो कई व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद कर मौके से चलते बने। तो कुछ व्यापारियों ने घरेलू मीटर से दुकानों के लिए लगे बिजली के तारों को हटा दिया। खबर है कि बिजली चैकिंग अभियान के चलते गुरुवार को लहार के बाजार में कई दुकानें बन्द रहीं।