’’विश्व कैंसर दिवस’’ पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मुरैना 05फरवरी:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महामाया के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक शर्मा के निर्देशन में सुपरवाईजर श्री महावीर सिंह इंदौलिया एवं फार्मासिस्ट राघवेंद्र सिंह यादव द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 02 गणेशपुरा मुरैना में प्राचार्य श्री आर.एल. मौर्य के सहयोग से विश्व कैंसर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय ने विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान विश्व कैंसर दिवस मनाने के महत्व, कैंसर के कारण एवं कैंसर के प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने जीवन का लक्ष्य तय करने एवं उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिये प्रतिदिन प्रयास करने के लिये भी प्रोत्साहित किया। विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महामाया की टीम द्वारा निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को सीएमएचओ डॉ. उपाध्याय एवं प्राचार्य श्री आर.एल. मौर्य ने पुरूस्कार प्रदान किये। कार्यक्रम में पी.एस.आई. इण्डिया के सिटी मैनेजर श्री पंकज राव जाधव एवं अंतरा फाउण्डेशन के सिनियर प्रोग्राम मैनेजर श्री नवनीत श्रीवास्तव ने भी प्रतिभाग किया।