मुकुट मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

भिण्ड, 30 जनवरी। मुकुट मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन के उपलक्ष्य में विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजेश शर्मा ने समारोह में विशेष रूप से सहभागिता दिखाई और छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों का इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेना उनकी शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बच्चों को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहने और मेहनत करने की भी प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निर्देशक अभिषेक सिंह परिहार (रॉकी) द्वारा थाना प्रभारी राजेश शर्मा को शॉल, श्रीफल देकर सम्मान किया। इसके साथ ही विद्यालय के छात्रों को पुरस्कार वितरण किए गए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने भी समारोह को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।