लुई ब्रेल जयंती पर सक्षम ग्वालियर ने किया गुप्ता का सम्मान

ग्वालियर 04जनवरी:-  सामाजिक संस्था सक्षम ग्वालियर के सदस्यों ने लुई ब्रेल जयंती की पर श्री एन के गुप्ता जी का उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया। एन के गुप्ता जी ने दृष्टि बाधित होने के बाद भी उच्च शिक्षा प्राप्त की व ब्रेल लिपि के जानकार हैं। उनके पढ़ाए हुए छात्र विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन हैं! सक्षम ग्वालियर के वरिष्ठ सदस्य मीडिया बंधु एवं गणमान्य नागरिक गुप्ता जी के निवास पर पहुंचकर  उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। यह संयोग है कि ब्रेल लिपि के जनक लुई ब्रेल का जन्मदिन भी 4 जनवरी को मनाया जाता है एन के गुप्ता जी ने बताया कि व्याख्याता पद पर रहते हुए दृष्ट बाधित बच्चों के अतिरिक्त सामान्य बच्चों को भी कई वर्षो तक शिक्षा दी है।

कार्यक्रम में सक्षम के सचिव डॉक्टर मयंक श्रीवास्तव पूर्व सेना अधिकारी मनोज पांडे, नरेंद्र दांतरे ,दिनेश दांतरे , रविंद्र बोहरे, श्रीमती मधु गुप्ता एवं अन्य लोग उपस्थित रहे सभी ने माला पहनाकर शाल श्रीफल एवं मिष्ठान से गुप्ता जी को जन्मदिन की बधाई दी तथा श्री गुप्ता जी ने लुई ब्रेल के जीवन परिचय पर प्रकाश डालकर सभी को अवगत करवाया।