भिण्ड 03 जनवरी:- अभिभाषक संघ भिण्ड के सचिव एडवोकेट हिमांशु शर्मा और उनकी धर्मपत्नी डॉ. ज्योति मिश्रा (सहायक प्राध्यापक, हिन्दी विभाग, कुसुम बाई जैन कन्या महाविद्यालय भिण्ड) ने समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। दोनों ने टीम रोटी बैंक के माध्यम से भिण्ड में साधु-संतों और असहाय लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए गर्म कैप और मोजे वितरित किए। इसके साथ ही, सभी को भोजन के पैकेट भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर एडवोकेट हिमांशु शर्मा ने कहा कि समाज की सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। जब हम जरूरतमंदों की मदद करते हैं, तो यह समाज को मजबूत और एकजुट बनाता है। छोटे प्रयास ही बड़े बदलाव लाने की शुरुआत होते हैं। इस नेक पहल को सफल बनाने में एडवोकेट हिमांशु शर्मा और डॉ. ज्योति मिश्रा ने न केवल अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, बल्कि अपने प्रयासों से समाज में सेवा और सहयोग का संदेश भी फैलाया। इस सेवा कार्य में टीम रोटी बैंक के सदस्य बबलू सिंधी, दीपक चावला, रानी जैन, और सोनल जैन ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन बेहद सफल रहा। टीम रोटी बैंक के इस प्रेरणादायक कार्य ने समाज में मानवता, सहयोग, और सेवा का एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। इस सेवा कार्य ने न केवल जरूरतमंदों की सहायता की, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश भी दिया। टीम रोटी बैंक, एडवोकेट हिमांशु शर्मा और डॉ. ज्योति मिश्रा के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके इस मानवीय कार्य को नमन करती है।