ग्वालियर, 03 जनवरी। मुरार थाना क्षेत्रांतर्गत सब्जी मण्डी मुरार से एक्टिवा चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार पुलिस ने उनसे चोरी की एक्टिवा बरामद कर ली है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह के निर्देश पर जिले में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर वाहन चोरों की धरपकड हेतु प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में एएसपी अखिलेश रैनवाल ने अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएसपी मुरार राजीव जंगले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय ने पुलिस टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गए वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकडने हेतु लगाया है। गुरुवार को मुरार पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में एक्टिवा चोरी करने वाला चोर उसे बेचने के लिए जडेरुआ बांध से छह नंबर चौराहा तरफ आ रहा है। उक्त सूचना पर से पुलिस बल की टीम को जडेरुआ बांध पर वाहन चेकिंग हेतु लगाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति ग्रे रंग की एक्टिवा से आता हुआ दिखा, जिसने पुलिस को देखकर गाडी वापस मोडकर भागने का प्रयास किया, परंतु मुस्तैदी से खडे पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर पकड लिया गया। पकडे गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने स्वयं को नारायण बिहार कॉलोनी थाना गोले का मंदिर ग्वालियर का होना बताया। उसके पास से मिली एक्टिवा के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई तो उसने एक्टिवा गाडी गत 30 दिसंबर की शाम को सब्जी मंडी मुरार से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे बेचने के लिए ले जा रहा था। वाहन चोर के पास से मिली चोरी की एक्टिवा क्र. एम.पी.07 एस.डी.4563 को विधिवत जब्त किया गया। उक्त चोर से अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात रहे कि फरियादी रणधीर कुमार सिंह निवासी सूरी नगर मुरार जिला ग्वालियर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 30 दिसंबर की शाम को वह अपनी होण्डा कंपनी की ग्रे रंग की एक्टिवा क्र. एम.पी.07 एस.डी.4563 से सब्जी लेने के लिए सब्जी मण्डी मुरार आया था। उसने अपनी एक्टिवा का हैण्डल लॉक लगाकर गणेश मन्दिर के पास खडी कर दिया था और सब्जी लेने चला गया। जब सब्जी लेकर वापस आया तो एक्टिवा रखे हुए स्थान पर नहीं मिली जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना मुरार में अपराध क्र.04/25 धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, सउनि रामकिशन शर्मा, प्रधान आरक्षक कप्तान सिंह, आरक्षक अनिल जैतपुरिया, मंजेश यादव, जयहिन्द जादौन, राजेश परिहार, नीरज यादव, योगेन्द्र गुर्जर, पंकज तोमर, योगेन्द्र सिकरवार, संजय गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।