सामाजिक संस्था सुप्रयास ने किया विरासत दर्शन यात्रा का आयोजन

भिण्ड 31दिसम्बर:- साल 2024 के अंतिम दिन सामाजिक संस्था सुप्रयास ने युवाओं को स्थानीय विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से स्थानीय विरासत दर्शन यात्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भिंडी ऋषि मंदिर, वनखंडेश्वर मंदिर एवं भदावर किला का भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर सुप्रयास के सचिव डॉ मनोज जैन ने कहा कि यह समय वोकल फॉर लोकल का है। हमारे प्रधानमंत्री ने देश को संदेश दिया है कि हम स्थानीयता पर गौरव करें। हमारा भोजन, भजन, वेशभूषा के साथ-साथ हम स्थानीय पर्यटन को भी समझें। हमारी युवा पीढ़ी अपने स्थानीय पर्यटन की समझ को बढ़ाने के लिए भिंड किले में मौजूद 9वीं और 10वीं सदी की ऐतिहासिक विरासत का अध्ययन एवं अवलोकन कर सके, इसलिए संस्था द्वारा स्थानीय विरासत दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया है। यहां उमा महेश्वर, कुबेर, गणेश, कार्तिकेय, समुद्र मंथन के साथ-साथ कई भाव और दिव्य जैन तीर्थंकरों की प्राचीन प्रतिमाएं हैं। इनको देखकर हमें अपनी प्राचीन विरासत पर गर्व का अनुभव होता है।
युवाओं ने भी अपनी प्राचीन विरासत को देखकर गौरव की अनुभूति की और अपने विरासत को सहजने और संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर खुशी प्रजापति, प्रगति तोमर, अंशिका भदौरिया, प्रांजल राजावत, चंचल राजावत, निशु शर्मा, शिखा राजावत, प्रिया श्रीवास, पलक शर्मा, कोमल श्रीवास्तव, हरिओम शर्मा,  किशन रजक, हिमांशु शर्मा, कशिश पुरोहित, अंश बोहरे, रोहित गुप्ता, नंदिनी राजावत, भूमि पाराशर, दिव्यांशी जैन, सुविका जैन, खुशी भदौरिया, अनुष्का चंदेल, लव झा, अर्पित जैन और भावेश तोमर ने भाग लिया।