-सात देशी कट्टे एवं बनाने वाले औजार बरामद
भिण्ड, 08 दिसम्बर। पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक शिवप्रताप राजावत व सायबर सेल भिण्ड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जिला भिण्ड में अवैध हथियारों के कारोवर की धरपकड में एक बडी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकडा और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शनिवार को मुखबिर द्वारा देहात पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जामपुरा व अतरसूमा के बीहड में कुछ लोग अबैध हथियार बनाने का काम कर रहे है। सूचना पर से थाना देहात पुलिस व सायबर सेल भिण्ड ने संयुक्त रूप से दबिश देकर कट्टा निर्माण कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शुदा आरोपी गणों के कब्जे से कट्टा बनाने वाला सामान जप्त किया गया। उक्त आरोपीगणों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की कार्रवाई की गई। आरोपीगणों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि हम तीन लोग कट्टे बनाने का काम करते है हम तीनों को तीन दिन पहले ग्राम दीनपुरा भिण्ड का एक व्यक्ति मिला था, जिसने हमें कट्टे बनाने का पूरा सामान व मशीने लाकर दी और बीहड में कट्टे बनाने के लिए छोड गया, फिर हम तीनों लोग कट्टे बनाने लगे। अवैध हथियार निर्माण कराने वाला आरोपी उक्त गिरफ्तारशुदा कट्टा निर्माण करने वाले तीन आरोपियों को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले व किसनी जिले से लाया था। उक्त आरोपीगणों के उपर पूर्व में भी अवैध हथियार निर्माण कर कारखाना संचालन करने के अपराध पंजीबद्ध हंै। आरोपीगण पूर्व में फिरोजबाद, मैनपुरी में भी कई बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उक्त हथियार निमार्णकर्ताओं से हथियार निर्माण व अवैध हथियार क्रय विक्रय के संबंध में पूछताछ की जा रही है। शेष अन्य फरार आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर दी गई है।
यह सामान हुआ जब्त
आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के पांच कट्टे एवं दो अध बने 315 बोर के कट्टे, लकडी का एक बडा व छह छोटे टुकडे, मोटर साइकिल के हेण्डल का हिस्सा, दो आरी, एक हथौडा, एक हथौडी, दो सडसी, चार रेतनी, दो गोल रेती, एक बडा पेचकश, 15 फनर, दो तार के बण्डल, एक रेतमाल पट्टी, दो लोहे की चौडी पत्ती, दो लोहे की मोटी पत्ती, एक पतली पत्ती, एक मुडी हुई पत्ती, दो लोहे की कटिंग की हुई पत्ती, दो सुम्मी व दो छैनी, तीन घोडा, एक ट्रिगर, 10 टोपी, तीन स्प्रिंग मोटी, पांच पतली स्प्रिंग, दो नली, एक ड्रिल मशीन, एक बाक मशीन, एक भट्टी, चार पीतल के तार, चार लोहे की पत्ती, एक चिमटा जब्त किया गया है।